जयपुरः नए जमाने की जरुरत के मुताबिक प्रदेश में ई बस सेवा शुरू करने से लेकर डिपो बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और अन्य कामों की तमाम जिम्मेदारी भजनलाल सरकार ने मुख्य सचिव सुधांश पंत को दी है. इसके तहत सीएस सुधांश पंत की अध्यक्षता में स्टेट लेवल स्टीयरिंग कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी ई डिपो के प्रस्ताव मंजूर करने से प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने की पूरी मॉनिटरिंग करेगी. पीएम ई बस सेवा स्कीम के तहत 500 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद होगी.
कहां बनेंगे ई डिपो ?
जयपुर,जोधपुर,उदयपुर,कोटा,अजमेर,अलवर,बीकानेर और भीलवाड़ा में बनेंगे ई डिपो
पीएम ई बस सेवा स्कीम के तहत बनेंगे ई डिपो
कैसे होगा काम ?
ई डिपो के लिए होगा जमीन आवंटन
डिपो निर्माण के लिए होंगे सिविल कार्य
बिहाइंड द मीटर पावर इंफ्रास्ट्रक्चर होगा विकसित
इन सब कामों के लिए बनाए जाएंगे प्रस्ताव
बसों की टेंडरिंग के लिए JCTSL को बनाया नोडल एजेंसी
जो टेंडरिंग से जुड़े सारे कार्यों की रिपोर्ट समिति को करेगी
कौन हैं कमेटी में ?
ई डिपो के लिए सीएस की अध्यक्षता में बनी कमेटी
एसीएस वित्त,ऊर्जा,परिवहन हैं सदस्य
प्रमुख सचिव यूडीएच,एलएसजी
JCTSL MD हैं कमेटी में सदस्य
स्टेट लेवल स्टीयरिंग कमेटी में होंगे सदस्य
सेंट्रल स्टीयरिंग एंड सेंक्शनिंग कमेटी को प्रस्ताव भिजवाएगी यह कमेटी
समिति का कार्यकाल ई डिपो का काम पूरा होने तक रहेगा. प्रदूषण से बचने के लिए शहरों में ई बसों का प्रोजेक्ट शुरू होना है जससे इको फ्रेंडली वातावरण में आम लोगों को परिवहन सेवा उपलब्ध हो सके.