डिप्टी CM दीया कुमारी द्वारा राजस्थान को पर्यटन का सिरमौर बनाने के प्रयास जारी, पर्यटन विभाग को 3 श्रेणी में मिले पुरस्कार

जयपुर: उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी की ओर से राजस्थान पर्यटन को दुनिया का सिरमौर बनाये जाने के लिए किए जा रहें प्रयास रंग ला रहें हैं. इसी का सुपरिणाम है कि इंडिया टुडे समूह द्वारा राजस्थान पर्यटन विभाग को तीन श्रेणीयों में इंडिया टुडे टूरिज्म अवार्ड्स 2025 शुक्रवार को प्रदान किए गए. 

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा नई दिल्ली के एक होटल में आयोजित समारोह में राजस्थान के आमेर किले को सर्वश्रेष्ठ विरासत गंतव्य श्रेणी में, कुंभलगढ़ को सर्वश्रेष्ठ पर्वतीय गंतव्य श्रेणी में तथा बीकानेर को सर्वश्रेष्ठ पाक-कला गंतव्य श्रेणी में विजेता घोषित कर, इंडिया टुडे टूरिज्म सर्वे और अवार्ड्स 2025 प्रदान किए गए.

राजस्थान पर्यटन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने उक्त पुरस्कार ग्रहण किए. इंडिया टुडे टूरिज्म सर्वे और अवार्ड्स समारोह प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है. जिसमें देश भर में पर्यटन को बढ़ावा देने के तरीकों पर गहन सत्रों के आयोजन के अलावा, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों को वार्षिक पर्यटन पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं.

इंडिया टुडे समूह द्वारा पर्यटन सर्वेक्षण के विजेताओं की घोषणा करने के लिए आयोजित वार्षिक कार्यक्रम एक ऐसी प्रक्रिया है जो भारत के कई ऊर्जावान राज्य पर्यटन निकायों के प्रयासों पर केंद्रित होता है.

Advertisement