VIDEO: कांग्रेस की संगठन को मजबूत बनाने की कवायद, प्रदेश नेतृत्व ने जारी की गाइडलाइन, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व ने संगठन की मजबूती औऱ सक्रियता के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है. जिसके तहत जिला कांग्रेस कमेटी को हर तीन माह,ब्ल़ॉक कांग्रेस कमेटी को हर दो माह और मंडल स्तर पर हर महाने में एक बैठक अनिवार्य करनी होगी. वहीं हर 6 माह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक भी अब अनिवार्य रुप से होगी. बैठक आयोजन के दिशा निर्देशों की पालना नहीं होने पर फिर एक्शन लिया जाएगा.

बतौर विपक्ष कांग्रेस का पूरा ध्यान अब अपने संगठन को चुस्त दुरुस्त और एक्टिव बनाने पर है. इसके लिए अब ऊपर से लेकर निचले स्तर तक संगठन को चार्ज रखा जाएगा. प्रदेश नेतृत्व ने पीसीसी से लेकर मंडल तक नियमित बैठक बुलाने के सख्त निर्देश जारी कर दिए है. कांग्रेस वॉर रुम में मैराथन मंथन के बाद एक गाइडलाइन कांग्रेस कप्तान गोविंद सिंह डोटासरा ने जारी की है.

-कांग्रेस की गाइडलाइन-
- हर 3 माह में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होगी अनिवार्य
- हर 2 माह में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की होगी मीटिंग 
- हर 1 माह में मंडल स्तर पर होगी बैठक आयोजित
- पीसीसी की अब हर 6 माह में बुलानी होगी बैठक

वहीं बैठक बुलाने की गाइडलाइन को फॉलो नहीं करने पर बाकायदा नोटिस के जरिए फिर जवाब तलब किया जाएगा. लगातार कोई सुधार नहीं होने पर फिर जिलाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों पर एक्शन भी लिया जाएगा. दरअसल यह सारी कवायद संगठन को सक्रिय रखने के लिए की जा रही है. क्योंकि कईं कमेटियां एआईसीसी और पीसीसी के निर्देशों को बिल्कुल नहीं मान रही.

वहीं संगठन की मजबूती के लिए निष्क्रिय पदाधिकारियों की रवानगी शुरु हो चुकी है. कईं ब्लॉक औऱ मंडल अध्यक्षों की छुट्टी हो चुकी है. अब जल्द ही जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन होगा जिसमें युवा,मेहनती औऱ नए चेहरों को मौका दिया जाएगा.