नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी की है. ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों की घोषणा की है. जाजपुर से डॉ. रबिन्द्र नारायण बेहरा BJP प्रत्याशी होंगे.
भाजपा उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी
— First India News (@1stIndiaNews) March 30, 2024
ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के उम्मीदवारों की घोषणा, जाजपुर से डॉ. रबिन्द्र नारायण बेहरा BJP प्रत्याशी, कंधमाल से सुकांत कुमार...#FirstIndiaNews #BJPCandidateList #BJP @BJP4India pic.twitter.com/BlByMUg5pF
कंधमाल से सुकांत कुमार पाणिग्रही को टिकट दिया. कटक से भर्तृहरि महताब को भाजपा प्रत्याशी बनाया. गुरदासपुर से सनी देओल का टिकट कट गया. गुरदासपुर से दिनेश सिंह भाजपा प्रत्याशी होंगे. पटियाला से परनीत कौर BJP प्रत्याशी होंगे.
Breaking News: भाजपा उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी #BreakingNews #BJP #BJPCandidateList @BJP4India pic.twitter.com/qCX4qtGV8Z
— First India News (@1stIndiaNews) March 30, 2024
फरीदकोट से हंसराज हंस भाजपा प्रत्याशी होंगे. लुधियाना से रवनीत सिंह BJP प्रत्याशी होंगे. अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू भाजपा प्रत्याशी होंगे. जालंधर से सुशील कुमार रिंकू को मैदान में उतारा है. झारग्राम से डॉ. प्रणत टुडू भाजपा प्रत्याशी होंगे. बीरभूम से देबाशीष धर को मैदान में उतारा गया.