नई दिल्लीः चुनाव अधिकार निकाय (ADR) की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है. इसके मुताबिक देश के 45% विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमें दर्ज है. 4092 विधायकों में से 45% विधायकों ने आपराधिक मुकदमें घोषित किए है. 1205 विधायकों पर गंभीर आपराधिक आरोप है.
जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध शामिल है. ADR के विश्लेषण के अनुसार आंध्र प्रदेश सूची में सबसे ऊपर है. आंध्र प्रदेश के 79%, केरल-तेलंगाना के 69-69 फीसदी विधायकों पर आपराधिक केस, बिहार 66%, महाराष्ट्र 65%, तमिलनाडु के 59% विधायकों पर केस दर्ज है.