महाराष्ट्र में चुनाव की तारीख का ऐलान, 20 नवंबर को होगी वोटिंग, 23 को आएंगे नतीजे

महाराष्ट्र में चुनाव की तारीख का ऐलान, 20 नवंबर को होगी वोटिंग, 23 को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 को नतीजे आएंगे. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी गठबंधन को 145 सीटें चाहिए होंगी. 

आपको बात दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र में कुल मतदाताओं की संख्या 9.63 करोड़ है, जिनमें से 4.97 करोड़ पुरुष और 4.66 करोड़ महिला मतदाता हैं. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 20.93 लाख है. महाराष्ट्र में 1,00,186 मतदान केंद्र हैं, इस बार भी हम PWD और महिलाओं द्वारा संचालित बूथ बनाएंगे.