नई दिल्ली: पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का अब जल्द ही ऐलान हो सकता है. विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने से पहले चुनाव आयोग ने आज सुचारू रूप से चुनाव करवाने के लिए पर्यवेक्षकों की एक बैठक बुलाई है. बैठक में पर्यवेक्षकों को राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर ब्रीफ किया जाएगा.
राजस्थान से एक दर्जन से ज्यादा IAS और 5 IPS का बैठक में शामिल होना प्रस्तावित है. पहले आज या कल चुनाव तारीख की घोषणा की उम्मीद थी. लेकिन अब संभवत: 9 अक्टूबर को ही विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है. चुनाव आयोग की पुलिस, सामान्य और व्यय पर्यवेक्षकों के साथ दिन भर चलने वाली बैठक का उद्देश्य चुनाव को लेकर रणनीति बनाना है. आयोग चुनावों को सुव्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित कराने के लिए ये कदम उठा रहा है.
मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा:
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम और राजस्थान में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. वहीं तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर समाप्त हो रहा है.