जयपुर: बिजली उपभोक्ताओं का अब नई टैरिफ से बिजली बिल आएगा. राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. बिजली कंपनियों की याचिका पर वर्ष 2025-26 के लिए टैरिफ आदेश जारी किया.
#Jaipur: बिजली उपभोक्ताओं का अब नई टैरिफ से आएगा बिजली बिल
— First India News (@1stIndiaNews) October 3, 2025
राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग से इस वक्त की बड़ी खबर, बिजली कंपनियों की याचिका पर वर्ष 2025-26 के... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/Ao3ubBbmde
योग चेयरमैन राजेश शर्मा की मंजूरी के बाद आदेश जारी हुआ. नए आदेश में पुरानी स्लैब को नए सिरे से तय किया गया है. इसके साथ ही रेग्युलेटरी सरचार्ज का भी प्रावधान किया गया. हालांकि, राजस्थान सरकार पूर्व में ही स्पष्ट कर चुकी है. गरीब, छोटे उपभोक्ता और किसानों पर इस सरचार्ज का असर नहीं आएगा.