जयपुरः राजस्थान में बिजली संकट फिर गहराने लगा है. बरसात का दौर थमने के साथ ही पावर लोड बढ़ा है. पिछले एक सप्ताह में 20 फीसदी तक बिजली डिमांड में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में आनन-फानन में फिर से बिजली कटौती का दौर शुरू हुआ है.
लोड मैनेजमेंट के हिसाब से ग्रामीण फीडरों पर कटौती की जा रही है. जयपुर मुख्यालय से 220KV GSS को कटौती के मैसेज दिए जा रहे है. कटौती शुरू होने से ग्रामीण इलाकों में फिर परेशानी शुरू हुई है.
#Jaipur: प्रदेश में फिर गहराने लगा बिजली संकट !
— First India News (@1stIndiaNews) September 23, 2024
बरसात का दौर थमने के साथ ही बढ़ा पावर लोड, पिछले एक सप्ताह में 20 फीसदी तक बिजली डिमांड में बढ़ोतरी.... #RajasthanWithFirstIndia @ml_vikas @RajGovOfficial pic.twitter.com/hUH8IiL2KW