राजस्थान में फिर गहराने लगा बिजली संकट ! बरसात का दौर थमने के साथ ही बढ़ा पावर लोड

राजस्थान में फिर गहराने लगा बिजली संकट ! बरसात का दौर थमने के साथ ही बढ़ा पावर लोड

जयपुरः राजस्थान में बिजली संकट फिर गहराने लगा है. बरसात का दौर थमने के साथ ही पावर लोड बढ़ा है. पिछले एक सप्ताह में 20 फीसदी तक बिजली डिमांड में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में आनन-फानन में फिर से बिजली कटौती का दौर शुरू हुआ है. 

लोड मैनेजमेंट के हिसाब से ग्रामीण फीडरों पर कटौती की जा रही है. जयपुर मुख्यालय से 220KV GSS को कटौती के मैसेज दिए जा रहे है. कटौती शुरू होने से ग्रामीण इलाकों में फिर परेशानी शुरू हुई है.