जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने हर महीने 100 यूनिट बिजली मुफ्त (electricity free in Rajasthan) देने की घोषणा कर 1.15 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले कर दी ! इसे विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मास्टरस्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है.
प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं की 100 यूनिट फ्री व 200 यूनिट तक खपत तो फिक्स चार्ज, ईडी, अरबन, सेस फ्यूजल सरचार्ज सहित अन्य शुल्क माफ किए गए हैं. इस घोषणा के चलते करीब 1.04 करोड़ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ''जीरो'' होगा. जबकि 100 से 200 यूनिट तक खपत करने वाले करीब 11 लाख उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा.
इन सभी उपभोक्ताओं की हर माह 980 रुपए की बचत होगी:
इन उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री के साथ ही फिक्स चार्ज, ईडी, अरबन, सेस फ्लूल सरचार्ज से मुक्ति मिलेगी. ऐसे में इन सभी उपभोक्ताओं की हर माह 980 रुपए की बचत होगी. हालांकि, 200 यूनिट से अधिक बिजली खपत वाले उपभोक्ताओं को 562 रुपए की राहत से संतोष करना होगा. अभी तक इन उपभोक्ताओं को बिजली बिल में 750 रुपए की सब्सिडी मिल रही थी.