नई दिल्ली : एलन मस्क ने अमेरिका में नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप का पहला रिएक्शन आया है. ट्रंप ने मस्क के इस कदम को हास्यास्पद बताते हुए तंज कसा है.
उन्होंने कहा कि तीसरी पार्टी शुरू करना हास्यास्पद है. तीसरी पार्टी शुरू करने से केवल भ्रम बढ़ेगा. तीसरी पार्टी कभी सफल नहीं हुई, यह बकवास है. मस्क ने 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' की कड़ी आलोचना की थी.
बता दें कि एलन मस्क ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को सबसे ज्यादा फंड दिया था. चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने मस्क को DOGE का प्रमुख बनाया था. हालांकि कुछ ही महीनों बाद ही ट्रंप और एलन मस्क के बीच मतभेद होने लग गए.