नई दिल्लीः बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर एल्विश यादव पर लगे सांपों के जहर तस्करी का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. एल्विश यादव पर सांपों के जहर तस्करी और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी करने के आरोप लगे है. जिसपर अब अनुराग ठाकुर ने निशाना साधा है. अनुराग ने कहा कि एल्विश पर लगे सभी आरोप गंभीर है. जिनकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए. ताकि उनपर लगे आरोपों का सच सामने आ सकें
दरअसल एल्विश यादव पर कई तरह के सांपों के जहर तस्करी गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित कराने का आरोप लगे है. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए नोएड़ा पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. यूट्यूबर के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज हुआ. एल्विश यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं और आईपीसी की धारा-120बी के तहत केस दर्ज किया गया.
एल्विश समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्जः
मिली जानकारी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 49 में PFA की टीम ने पार्टी में रेड डालकर कोबरा सांप और सांपों का ज़हर बरामद किया. इस पार्टी में पांच लोग भी अरेस्ट किए गए हैं. आरोपियों के कब्जे से 20 मिलीलीटर जहर और नौ जिंदा सांप बरामद किए गए हैं. इन सांपों में पांच कोबरा, दो दुमुही, एक अजगर और एक रेट स्नेक शामिल है. बताया जा रहा है कि इन सांपों के जहर का इस्तेमाल पार्टी में किया जाता था. इसके बाद पुलिस ने यादव समेत कुल 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सांपों के साथ कराते थे फोटो शूटः
पीएफए संस्था को इस बात की सूचना मिली थी कि एल्विश यादव यूट्यूबर एल्विश यादव अन्य यूट्यूबर सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम और जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को अंजाम देते हैं. जिसमें विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वैनम और नशीले पदार्थों का सेवन कराते हैं. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी और एल्विश यादव को मुख्य आरोपी बताया. उन्होंने बताया कि हमारे संपर्क करने पर एल्विश ने एक एजेंट का नंबर दिया. जिसका नाम उन्होंने राहुल बताया. मुखबिर ने राहुल से संपर्क करके पार्टी आयोजित करने के लिए बुलाया. जिसके सूचना पुलिस को दी गई. इसके बाद बीते दिन नोएडा के सेक्टर 51 में आरोपी प्रतिबंधित सांप लेकर पहुंचे थे. इसी दौरान रेड डालकर विन विभाग की टीम और पुलिस ने 5 आरोपियों को धर दबोचा. फिलहाल तक मामले को लेकर खुद एल्विश यादव का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. देखने वाली बात होगी कि वो इस पर क्या बयान देते है.