जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई. बम थ्रेट के बाद फ्लाइट की फुल इमरजेंसी लैंडिंग की गई. इंडिगो की फ्लाइट की बम थ्रेट के बाद लैंडिग हुई. डेढ़ घंटे की जांच के बाद विमान को क्लीयरेंस दी गई. इंडिगो की फ्लाइट 6E-394 को क्लीयरेंस दी गई. विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया.
जयपुर एयरपोर्ट पर बम थ्रेट के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
— First India News (@1stIndiaNews) October 22, 2024
इंडिगो की फ्लाइट 6E-394 की इमरजेंसी लैंडिंग, स्टेट हैंगर के पास टैंगो टैक्सी पर पार्क किया गया विमान...#Jaipur @Jaipur_Airport @IndiGo6E @AAI_Official @CISFHQrs @TonkZiya pic.twitter.com/IdI26beD2m