उदयपुर : गोगुंदा में ह्यूमन किलर लेपर्ड को शूट के लिए स्पेशल ऑपरेशन शुरू हो गया है. इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम उदयपुर पहुंच गई है. मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक पवन उपाध्याय ने इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम का गठन किया था.
आज से 6 अक्टूबर के लिए सीसीएफ वाइल्डलाइफ जयपुर टी मोहन राज, सरिस्का फील्ड डायरेक्टर संग्राम सिंह कटियार, रामगढ़ विषधारी डीसीएफ संजीव शर्मा की तीन सदस्यीय ईआरटी ऑपरेशन चलाएगी.
7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के लिए एपीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ राजेश गुप्ता रणथंभौर के फील्ड डायरेक्टर अनूप केआर, केवलादेव नेशनल पार्क भरतपुर के डीसीएफ मानस सिंह की 3 सदस्यीय ईआरटी गठित की गई है. ACS अपर्णा अरोड़ा और CWLW पवन उपाध्याय पल-पल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
#Jaipur: इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम पहुंची उदयपुर
— First India News (@1stIndiaNews) October 4, 2024
गोगुंदा में ह्यूमन किलर लेपर्ड को शूट के लिए स्पेशल ऑपरेशन शुरू, मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक पवन उपाध्याय ने...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @ntca_india @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/j38bRDHSLp