जयपुर: आपातकाल के आज 50 साल पूरे हो गए हैं. 25 जून 1975 को आपातकाल लागू हुआ था. ऐसे में आज भाजपा जिला स्तर पर काला दिवस मनाएगी.
जिसके चलते बीजेपी के बड़े- बड़े नेता अलग-अलग जिलों में रहेंगे राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ जयपुर देहात, जयपुर दक्षिण में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया, सतीश पूनियां- नागौर, अरुण चतुर्वेदी- टोंक, नाहर सिंह जोधा- भीलवाड़ा, सीआर चौधरी- चित्तौड़गढ़, प्रभुलाल सैनी- कोटा शहर, संतोष अहलावत- चूरू, ओमप्रकाश भडाणा- झुंझुनूं, विजेंद्र पूनिया- हनुमानगढ़, वासुदेव चावला- सीकर, भूपेंद्र सैनी- अलवर उत्तर और आईदान सिंह भाटी रहेंगे जोधपुर देहात उत्तर में रहेंगे.
बता दें कि 25 जून 1975 वो तारीख है जब आधी रात को देश में घोषित आपातकाल की घोषणा हुई थी. लोकतंत्र के इतिहास में इस दिन को काला दिन माना जाता है. तत्कालीन राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने इसकी घोषणा की थी.
संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत, इंदिरा सरकार की सिफारिश पर आपातकाल की घोषणा की गई थी. देश में आपातकाल लग चुका है इसका ऐलान खुद इंदिरा गांधी ने रेडियो पर किया था. अगली सुबह यानी 26 जून को प्रातः रेडियो पर देशवासियों को आपातकाल के बारे में जानकारी दी गई थी.
आपातकाल लागू करने के पीछे कई वजहें बताई जाती हैं. इसमें से मुख्य कारण राजनीतिक अस्थिरता माना जाता है. इस दौरान नागरिक अधिकारों का बड़े पैमाने पर हनन हुआ था. कई विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था. RSS, जमात-ए-इस्लामी सहित 26 संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया था.