मध्यप्रदेश सहकारिता विभाग का कर्मचारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

जबलपुर: लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश सहकारिता विभाग के एक कर्मचारी को कथित रूप से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए यहां सोमवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

लोकायुक्त की पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुरेखा परमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमने जाल बिछाया और सहकारिता विभाग के रीडर राकेश कुमार कोरी (53) को यहां सिविक सेंटर इलाके में स्थित उसके कार्यालय में सुरेश कुमार सोनी से रिश्वत लेते हुए पकड़ा. कोरी ने सोनी से यह रिश्वत उसे सहकारिता विभाग की एक सोसायटी में प्रबंधक नियुक्त करने के लिए आदेश जारी करने के लिए मांगी थी.’’

उन्होंने कहा कि कोरी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सोर्स- भाषा