बारां: भारी मात्रा में नशीले मादक पदार्थ की निकासी किए जाने की सूचना पर सारथल पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान तस्करों व सारथल पुलिस में जमकर मुठभेट हुई, आनन फानन में तस्करों द्वारा पुलिस पर पिस्टल से किये गए फायर से अपना बचाव करने व तस्करों को पकड़ने की भाग दौड़ में वाहन से टकराकर एक जवान घायल हो गया है,
घटना की जानकारी मिलते ही छबड़ा DSP नेत्रपाल सिंह रात्रि में ही मय दल बल के साथ मौके पर पहुच गए व सारथल के घने जंगलों में फरार हुवे तस्करों की सघन तलाशी की गई. घटना को लेकर छबड़ा DSP नेत्रपाल सिंह ने बताया कि सारथल के रास्ते से भारी मात्रा में अवेध नशीले मादक पदार्थो की निकासी किए जाने की सूचना पर सारथल पुलिस द्वारा सारथल की घाटी पर नाकेबंदी की जा रही थी कि अचानक सामने से आती हुई बलेनो कार को रोकने का इशारा किया तो कार में सवार दो युवक अचानक पुलिस को सामने देख घबरा गए व आनन फानन में एक युवक ने अपनी पिस्टल से पुलिस पर फायर कर दिए.
तस्करों द्वारा जवानों पर एकाएक फायर किए जाने से अपने को बचाने व तस्करों को पकड़ने की भाग दौड़ में कांस्टेबल सुजानसिंह गुर्जर वाहन से टकराकर घायल हो गया इतने में दोनो तस्कर अंधेरे व अफरा तफरी का फायदा उठा जंगलों में भाग खड़े हुए. पुलिस ने उपचार को लेकर घायल कांस्टेबल सुजानसिंह गुर्जर को सारथल चिकित्सालय भेजा व मौके पर ही तस्करों की बलेनो कार व कार के अंदर कट्टो में भरकर लाये 2 क्वन्टल अवैध डोढ़ा चुरा को जप्त कर फरार आरोपियों के विरुद NDPS एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया,
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही छबड़ा DSP नेत्रपाल सिंह मय भारी पुलिस टीम के सारथल पहुचे जहा घायल कांस्टेबल से कुशलक्षेम पूछी व फरार हुवे तस्करों की तलाश में काफी समय तक सारथल के जंगलों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया किंतु तस्कर पुलिस की पकड़ से बहार है.