जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़, सेना के दो जवान शहीद, तीन घायल

जम्मू-कश्मीरः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना के जवानों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए है. वहीं तीन जवान घायल हुए है. मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल मुठभेड़ जारी है. 

अनंतनाग के अहलान गगरमंडू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. आतंकियों की ओर से फायरिंग करने पर जवाबी गोलीबारी की गई. 

अधिकारी ने बताया कि मिले इनपुट के आधार पर  पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने घेराबंदी व तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. ऐसे में सेना की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई.