संभलः यूपी के संभल में इस बार नेजा मेला की अनुमति नहीं दी गई है. सोमनाथ के लुटेरे के नाम पर संभल में मेला नहीं लगेगा. हर साल सैयद सालार मसूद गाजी के नाम पर नेजा मेला लगता है. इस बार ASP ने नेजा मेले की अनुमति देने से इनकार किया है.
महमूद गजनवी के सेनापति मसूद गाजी ने भारत में क्रूरता की थी. जानकारों के मुताबिक उसने संभल में कोई जंग फतह की होगी. उसके नाम पर होली के दो हफ्ते बाद 3 दिन का मेला लगता है.
इस वर्ष मेले की तारीख 25 मार्च है. लेकिन पुलिस ने मंजूरी नहीं दी है. ASP ने कहा कि यह कुरीति है, बदलनी चाहिए.