जयपुरः राजस्थान में गर्मी का पारा हाई होता जा रहा है. मई खत्म होने के साथ ही गर्मी भी अपने भयंकर स्तर पर पहुंच रही है. और प्रदेश में पारा 50 डिग्री सेल्सियस पार तक पहुंच गया है. जिसने आम जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. और लोगों घरों में कैद हो गए है. यही कारण है कि बीसलपुर बांध में वाष्पीकरण हो रहा है.
भीषण गर्मी के दौरान तेजी से वाष्पीकरण हो रहा है. जिसको लेकर WRD ने 6 साल का डेटा जारी किया है इसके मुताबिक वर्ष 2018_19 में 3.365 TMC, वर्ष 2019_20 में 5.615 TMC, वर्ष 2020_21 में 6.917 TMC, वर्ष 2021_22 में 4.916 TMC, वर्ष 2022_23 में 6.283 TMC पानी वाष्पीकृत हो गया.
इसके अलावा वर्ष 2023_24 (30 अप्रैल तक) 5.244 TMC पानी का वाष्पीकरण हुआ है. जबकि जयपुर को पूरे साल 12 TMC पानी दिया जाता है. ऐसे में कई साल तो जयपुर की आधी जलापूर्ति वाष्पीकृत हो गई.