Sirohi News: हथकढ़ शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6 हजार लीटर वॉश की नष्ट

Sirohi News: हथकढ़ शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6 हजार लीटर वॉश की नष्ट

आबूरोड (सिरोही): आबकारी विभाग की ओर से वासड़ा गांव में अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मौके पर 6 हजार लीटर वॉश नष्ट की गई. साथ ही हथकढ़ी के पांच-पांच सौ लीटर के साथ आठ ड्रम बरामद किए गए. 

कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे. गुजरात सरहद से सटे वासड़ा गांव में आबकारी विभाग के आबूरोड, रेवदर, सिरोही व रीको पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. नदी किनारे एक खेत में बड़े पैमाने पर अवैध हथकढ़ शराब बनाने की सूचना पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया. कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद आरोपी फरार हो गए. टीम ने 8510 ड्रामों में भरी 6 हजार लीटर वॉश नष्ट की गई. साथ ही पांच-पांच सौ लीटर के सात-आठ ड्रम बरामद किए.

विशेष तकनीक व उपकरण
कुटीर उद्योग की तर्ज पर एक खेत में बड़े पैमाने पर हथकढ़ी शराब बनाने का काला कारोबार जारी था. बकायदा बिजली का कनेक्शन लेकर विशेष उपकरणों व तकनीक से हथकढ़ी शराब बनाई जा रही थी. बनाई गई शराब को आसपास के क्षेत्र में विक्रय के लिए भेजा जा रहा था. इनपुट के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.