जयपुर: दौसा फायरिंग प्रकरण से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. दौसा में पुलिस और आरोपी के बीच आमने-सामने फायरिंग हुई. क्रोस फायरिंग में आरोपी को गोलियां लगी है.
वहीं फायरिंग में दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए. पुलिस के जवानों ने फायरिंग के बीच साहस का परिचय देते हुए आरोपी को दबोचा है.
#Dausa फायरिंग प्रकरण से जुड़ी बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) August 24, 2023
दौसा में पुलिस और आरोपी के बीच हुई आमने-सामने फायरिंग, क्रोस फायरिंग में आरोपी को लगी गोलियां, वहीं फायरिंग में दो पुलिसकर्मी भी हुए चोटिल...#RajasthanWithFirstIndia @DausaPolice @satyatv99_news pic.twitter.com/uansXTjKZh
दबोचा गया आरोपी भरतपुर निवासी नवीन सिनसिनवार है. फिलहाल घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाया गया. बदमाश से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए.