नई दिल्ली: भारत सहित दुनियाभर में FACEBOOK और INSTAGRAM डाउन हो गया है. रात के 9.10 बजे से Meta कि सर्विसेज प्रभावित हुई है. कई लोगों के फेसबुक अकाउंट खुद से ही लॉग आउट हो रहे हैं.
जबकि इंस्टाग्राम के कई फीचर्स काम नहीं कर रहे हैं. मोबाइल ऐप सहित वेब सर्विसेज भी एक्सेस नहीं हो रही हैं. फेसबुक ऐप भी काम नहीं कर रहा है. कई यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम का कॉमेन्ट सेक्शन काम नहीं कर रहा है. Meta कि तरफ से इसे लेकर अब तक कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.
भारत सहित दुनियाभर में FACEBOOK और INSTAGRAM डाउन
— First India News (@1stIndiaNews) March 5, 2024
रात के 9.10 बजे से प्रभावित हुई Meta की सर्विसेज, खुद से ही लॉग आउट हो रहे कई लोगों के फेसबुक अकाउंट, जबकि इंस्टाग्राम के कई फीचर्स...#FirstIndiaNews #Facebook #INSTAGRAM #InstagramDown #FacebookDown pic.twitter.com/LFu9nygCLF