प्रदेश में मावठ से खिले किसानों के चेहरे, रबी की फसलों के लिए जीवन दायिनी बताई जा रही मावठ

प्रदेश में मावठ से खिले किसानों के चेहरे, रबी की फसलों के लिए जीवन दायिनी बताई जा रही मावठ

जयपुर: प्रदेश में मावठ से खिले किसानों के चेहरे खिल गए हैं. जिले भर में हो रही  बारिश ने खेती को तर कर दिया है. इससे इलाके के किसानों को लाखों का फायदा हुआ है. मावठ की बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. किसानों की मानें तो फसलों पर बारिश की बूंदें सोना बनकर बरसी है. ऐसे में बारिश से रबी की खेती को नया जीवन मिला है.

किसानों ने कहा कि जब तक ओलावृष्टि नहीं होती किसान को फायदा ही फायदा है. प्रदेश में गेहूं को अब तक चार बार पानी पिलाया जा चुका है. मावठ सरसों के लिए भी बेहतर रहेगी. सरसों अभी पकाव पर है मावठ से दाना अच्छा होगा और दाने को चमक भी मिलेगी. मावठ से सरसों के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी. खेतों में चार उंगल बरसात हुई तो बेहतर परिणाम दिखेंगे. सरसों में प्रति हेक्टेयर दो क्विंटल का फर्क पड़ सकता है.

आपको बता दें कि प्रदेश में अचानक मौसम परिवर्तन से दिन के साथ रात भी गर्म देखी जा रही थी. मौसम के गर्म होने के कारण किसानों को फसल के पकने को लेकर चिंता की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन रविवार को मौसम ने अचानक पलटी खाई जिसके चलते बारिश की हल्की बूंदें पड़नी शुरू हो गई.