नई दिल्लीः विमानों को मिल रही थ्रेट को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा कि विमान में बम की फर्जी कॉल को संज्ञेय अपराध बनाएंगे. इस पर जल्द कानून लाएंगे. उड्डयन मंत्रालय की ओर से, अगर जरूरत पड़ी तो हमने कुछ विधायी कार्रवाई के बारे में सोचा है.
हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि दो क्षेत्र हैं, जिन पर हम विचार कर सकते हैं. पहला है विमान सुरक्षा नियमों में संशोधन. इन नियमों में बदलाव करके हम यह बताना चाहते हैं कि एक बार अगर ऐसा करने वाले पकड़े जाते हैं तो हम उन्हें नो-फ्लाइंग लिस्ट में डालें.
जबकि दूसरा बदलाव ये है कि नागरिक उड्डयन सुरक्षा के खिलाफ गैरकानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम में बदलाव किया जाए. बता दें कि बीते कुछ दिनों में कई फ्लाइट को उड़ाने की धमकी मिली है.