आज साल का सबसे छोटा दिन... रात सबसे लंबी, इस खगोलीय घटना को कहा जाता विंटर सोल्स्टिस

आज साल का सबसे छोटा दिन... रात सबसे लंबी, इस खगोलीय घटना को कहा जाता विंटर सोल्स्टिस

जयपुरः सर्दी के मौसम में जहां दिन छोटे और रात बड़ी होती है तो वहीं आज ये उल्ट होने वाल है. आज साल का सबसे छोटा दिन है. जबकि रात सबसे लंब होने वाली है. इस खगोलीय घटना को विंटर सोल्स्टिस कहा जाता है. आज रात 8:33 बजे सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लंबवत होंगी. इसी समय के बाद सूर्य की उत्तरायण यात्रा शुरू हो जाएगी. 

जिससे आने वाले दिनों में दिन धीरे-धीरे बड़े होने लगेंगे. पृथ्वी अपने अक्ष पर लगभग 23.5 डिग्री झुकी हुई सूर्य की परिक्रमा करती है. झुकाव के कारण आज उत्तरी गोलार्द्ध सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर होता है. इस स्थिति में उत्तरी गोलार्द्ध पर सूर्य की किरणें तिरछी पड़ती है. जिससे दिन की अवधि कम और रात सबसे लंबी हो जाती है. रविवार दिन की अवधि स्थान के अनुसार अलग-अलग रहेगी.