जयपुर: राजस्थान में नकली खाद्यपदार्थों के खिलाफ हर रोज कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में राजधानी जयपुर में नकली घी के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए 2700 लीटर नकली घी सीज किया है.
खाद्य आयुक्त इकबाल खान, अति.खाद्य आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशन में डी मार्ट की अलग-अलग ब्रांचों पर छापेमारी की गई जिसमें प्रो वैदिक का नकली घी मिली है.
बता दें कि डी मार्ट की ब्रांच ट्राइटन में 200, लालकोठी में 339, प्रतापनगर में 547, नरसिंहपुरा में 480, झोटवाड़ा में 400, मानसरोवर में 752 लीटर घी का स्टॉक सीज किया गया है. ये कार्रवाई 'शुद्ध आहार, मिलावट पर वार' अभियान के तहत की गई है.
#Jaipur: 2700 लीटर नकली घी सीज
— First India News (@1stIndiaNews) June 21, 2024
राजधानी में नकली घी के खिलाफ बड़ा एक्शन, 'शुद्ध आहार, मिलावट पर वार' अभियान के तहत कार्रवाई, खाद्य आयुक्त इकबाल खान...@RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/psqTJDFVIX