चित्तौड़गढ़: चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में तांत्रिक विद्या से गड़ा सोना निकालने का झांसा दिया गया. जगदीश भावर और कोमल सिंह ने काला जादू से सोना बनाने का स्वप्न दिखाया. सोने की नकली मूर्तियां दिखाकर बेचने का बहाना बनाकर ठगी की गई.
सोने के लड्डू गोपाल और महालक्ष्मी की मूर्ति देकर झांसा दिया था. इसके बाद बैंक खातों में पैसे डलवा कर मोबाइल बंद कर आरोपी फरार हो गए थे. आरोपी निंबाहेड़ा की महिला से 1 लाख 82 हजार की ठगी कर मध्यप्रदेश की ओर भागे थे. साथ ही पीड़िता को धमकाया गया कि रिपोर्ट की तो काला जादू से मरवा देंगे.
जगदीश और कोमल सिंह ने आर्थिक तंगी में फंसे लोगों को निशाना बनाया. ऐसे में निंबाहेड़ा पुलिस ने खरगोन से दोनों आरोपियों को तलाश कर गिरफ्तार किया. तांत्रिक विद्या की आड़ में जगदीश भावर मास्टर माइंड की भूमिका में था.