35 लाख की ठगी मामले में फर्जी IAS गिरफ्तार, भूमि अलॉटमेंट करवाने के नाम की थी ठगी

हनुमानगढ़ः हनुमानगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. 35 लाख की ठगी मामले में फर्जी IAS गिरफ्तार हुआ है. फरीदाबाद में भूमि अलॉटमेंट करवाने के नाम ठगी की थी. पुलिस ने बिहार निवासी शुभम सोनी को गिरफ्तार किया. 

स्वयं को IAS अधिकारी बताकर ठगी की थी. पीड़ित यचित असीजा ने भिरानी थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था. गिरोह के दो सदस्यों को पूर्व में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.