जयपुर में पकड़ी नकली शराब की बड़ी खेप, आबकारी विभाग ने दिया कार्रवाई को अंजाम

जयपुर में पकड़ी नकली शराब की बड़ी खेप, आबकारी विभाग ने दिया कार्रवाई को अंजाम

जयपुर : राजधानी जयपुर में नकली शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. आबकारी विभाग ने अलसुबह कार्रवाई को अंजाम दिया. आबकारी टीम ने नकली देसी शराब की 60 पेटी पकड़ी है.

40 पेटी जयपुर शहर और 20 पेटी जयपुर ग्रामीण में पकड़ी है.पिछले कई माह से जयपुर में नकली देसी शराब खपाई जा रही थी. एक कार और दो दुपहिया वाहनों को जब्त किया गया है. आबकारी विभाग ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कराया है.

आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देश पर कार्रवाई हुई है. जयपुर शहर जिला आबकारी अधिकारी देविका तोमर के निर्देशन में कार्रवाई हुई है. सहायक आबकारी अधिकारी प्रदीप बिश्नोई और शिवकुमार के सुपरविजन में कार्रवाई हुई.  जयपुर सीआई जितेन्द्र सिंह और ग्रामीण सीआई गगन यादव की सूचना पर कार्रवाई हुई.