भरतपुर में पकड़ा गया फर्जी सेल टैक्स अधिकारी, वाहनों चालकों से करता था कागज चेक और वसूली

भरतपुर में पकड़ा गया फर्जी सेल टैक्स अधिकारी, वाहनों चालकों से करता था कागज चेक और वसूली

भरतपुरः भरतपुर में पकड़ा फर्जी सेल टैक्स अधिकारी गया. वाहनों चालकों से कागज चेक और वसूली करता था. कागज और मोबाइल जब्त करता था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चालकों को शक हुआ तो पीछा कर फर्जी अधिकारी को पकड़ा. 

बताया जा रहा है कि खुद को सेल टैक्स अधिकारी, पुलिसकर्मी और कई बार सरपंच बताता था. सेवर थाना क्षेत्र के लुधवाई में पुल की ये घटना है. हालांकि फर्स्ट इंडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.