जयपुर: बाघिन टी 124 'रिद्धि' जोन 2 में शनिवार सुबह तीनों शावकों के साथ दिखी. 21 जून को हुई बारिश से इकट्ठे हुए पानी में रिद्धि अपने शावकों के साथ चिल करती हुई दिखी.
तीनों शावक कभी पानी में तो कभी पेड़ पर से नीचे कूदते हुए दिखे.वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर विजय सिंह मीणा ने इस दृश्य को अपने कमरे में कैद किया. इन दोनों रणथंभौर में जोरदार टाइगर साइटिंग हो रही है.
बता दें कि 30 जून को शाम की सफारी के बाद 3 महीने कोर जोन बंद रहेंगे. जोन 1 से 5 में 30 सितंबर तक पर्यटन गतिविधियां बंद रहेगी. ऐसे में 3 महीने पर्यटकों को एरोहेड, रिद्धि, सुल्ताना, नूरी, गणेश सहित कोर टूरिज्म के बाघों का दीदार नहीं होगा.
#Jaipur: बाघिन टी 124 'रिद्धि' की फैमली पिकनिक !
— First India News (@1stIndiaNews) June 23, 2024
जोन 2 में शनिवार सुबह तीनों शावकों के साथ दिखी रिद्धि, 21 जून को हुई बारिश से इकट्ठे हुए पानी में 'चिल' करती दिखी 'रिद्धि फैमली'...@Sanjay4India1 @ForestRajasthan @ntca_india @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/iJChB9IUeD