जयपुरः भजनलाल सरकार कृषि क्षेत्र में नवाचार कर रही है. कृषि विभाग के माध्यम से राजस्थान में नवाचार होगा. राजस्थान के किसानों को AI तकनीक से जोड़ा जाएगा. और प्रदेश के किसान खेती में पहली बार AI तकनीक से जुड़ेंगे.
AI तकनीक के तहत किसान को एडवाइजरी जारी होगी. नवंबर या दिसंबर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत होगी. पायलट प्रोजेक्ट में प्रदेश के करीब सात हजार किसान जुड़ेंगे. किसान विभिन्न सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से जुड़ेंगे.
जिसके माध्यम से किसानों को मौसम, जल प्रबंधन, जल मांग, पोषक तत्व आदि की सटीक जानकारी और सलाह प्रदान की जाएगी. बड़ी बात यह कि एंड्रॉयड फोन रखने वाले किसान ही इससे जुड़ सकेंगे. एक साल तक ठेका कंपनी किसानों को सलाह प्रदान करेगी.
#Jaipur: विशेष संवाददाता विनोद सिंह चौहान की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) October 17, 2024
भजनलाल सरकार कृषि क्षेत्र में कर रही नवाचार, कृषि विभाग के माध्यम से प्रदेश में होगा नवाचार...@RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/Taoar6YJoR