बिसाऊ(झुंझुनू)। बिसाऊ कस्बे की एक मंदबुद्धि व विकलांग युवती के साथ एक युवक ने ना केवल दुष्कर्म किया, बल्कि वीडियो भी वायरल कर दिया। मामले की गम्भीरता देखते हुऐ पुलिस थाना बिसाऊ ने आधी रात को वार्ड 7 मे रहने वाले जाकिर खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को पकडने के लिये तुरंत प्रभाव से टीम गठित कर सम्भावित जगह पर दबिश दी।
पुलिस ने बताया की बिसाऊ निवासी वार्ड 4 की पीड़िता के मामा ने रिपोर्ट दी है कि उसकी 30 वर्षीय भांजी जो मुदबुद्धि व एक हाथ से अपाहिज है। 4 अगस्त को दोपहर मुख्य बाजार से घर जा रही थी। रास्ते में उसे वार्ड 7 का जाकिर खान पुत्र घीसा अपने ऑटो में जबरन बैठाकर गांगियासर रोड पर सुनसान जगह ले गया। वहां पर दुष्कर्म किया। पुरी घटना का एक अन्य युवक ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। आरोपी अभी फरार है। मामले में दो युवकों को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर आई।
देर रात जब वायरल वीडियो एक समुदाय विशेष के लोगों के हाथ लगने से सैकडों की तादाद में थाने के सामने लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
मामले की गम्भीरता को देखते हुऐ तुरंत प्रभाव से पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी तलाश मे सम्भावित जगह पर दबिश दी जा रही है। अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दुर है लेकिन दो अन्य को पूछताछ केलिये थाने लाया गया है। मामला जांच के लिए मलसीसर थाने के एसएचओ सुनील कुमार को दिया गया है जो रात्री को ही बिसाऊ पहुच गये है।