जयपुरः आज राधाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में गोविंददेवजी मंदिर में झांकियों का समय बदल गया है. ऐसे में मंगला झांकी दर्शन सुबह 4 बजे हुई. सुबह 4.45 बजे राधारानी जी का अभिषेक हुआ. राधारानी जी का दूध,दही,घी,बूरा,शहद से पंचामृत अभिषेक होगा.
इसके बाद महाआरती के दर्शन हुए. पंचामृत का निःशुल्क वितरण मंदिर परिसर में किया गया. इसके बाद धूप झांकी हुई. ठाकुर श्रीजी को नवीन पीत पोशाक धारण करवाई गई. राधा जी का विशेष अलंकार श्रृंगार किया गया. पंजीरी,लड्डू और मावे की बर्फी का भोग लगाया गया.
#Jaipur: राधाष्टमी का पर्व आज
— First India News (@1stIndiaNews) September 11, 2024
गोविंददेवजी मंदिर में बदला झांकियों का समय, मंगला झांकी दर्शन सुबह 4 बजे हुई, सुबह 4.45 बजे राधारानी जी का...#RajasthanWithFirstIndia @TriptiGautamFin pic.twitter.com/Acck0ZlFTP