सिलीगुड़ी में एंबुलेंस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 3 लोगों की मौत

सिलीगुड़ी में एंबुलेंस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 3 लोगों की मौत

सिलीगुड़ी: उत्तरी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में सोमवार को एक एंबुलेंस और एक ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक, हादसा न्यू जलपाईगुड़़ी थाना क्षेत्र के फूलबाड़ी के अमैदिघी में हुई. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान बापन घोष, जाटू साहा और प्रशांत राय के रूप में हुई है. 

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब परिवार उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से एक मरीज को लेकर अपने घर मैनागुड़ी लौट रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. सोर्स- भाषा