चूरूः चूरू में वायु सेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश के सर्च अभियान में वायु सेना को बड़ी सफलता मिली है. आखिर फाइटर जेट में लगा ब्लैक बॉक्स मिल गया है. 4 दिन से वायु सेना का सर्च अभियान जारी है. जिसमें आज बड़ी सफलता के रूप में सेना के हाथ ब्लैक बॉक्स मिला है.
दिल्ली, गुजरात और सूरतगढ़ वायु सेना की टीमें कौबिंग सर्च अभियान में लगी थी. वायु सेना की टीमें व स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है. फाइटर जेट के आगे और पीछे के रूट पर कौबिंग चलाया. सर्च ऑपरेशन गांव भानुदा और सिकराली रोही में IAF का विमान गिरा था.