चूरू : रतनगढ़ के राजलदेसर इलाके में फाइटर जेट गिर गया है. इस हादसे में दो लोगों के हताहत होने की खबर है. राजलदेसर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है. वहीं DC विश्राम मीना और IG ओमप्रकाश मौके के लिए रवाना हो गए हैं.
IG ओमप्रकाश पासवान ने कहा कि हादसे की सूचना मिली है. थाना पुलिस मौके पर है, हम भी रवाना हो रहे हैं.