जयपुर: आखिर वन विभाग की टीम ने बाघ T-86 की बॉडी को रिकवर कर लिया है. रणथंभौर के कुंडेरा रेंज से एक खेत से बाघ की बॉडी को रिकवर किया है. T-86 के हमले में ग्रामीण भरतलाल मीणा की मौत हो गई थी.
प्रति उत्तर में ग्रामीणों ने बाघ T-86 पर हमला बोल दिया था. कल ग्रामीणों से समझौता होने के बाद वन विभाग की टीम ने बाघ के शव को कब्जे में ले लिया. वन विभाग की टीम बाघ की बॉडी को राजबाग चौकी पर लेकर आई.
आज मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा. ग्रामीणों के हमले में बाघ की मौत की पुष्टि होने पर वन विभाग मुकदमा दर्ज कर सकता है.
#Jaipur: आखिर वन विभाग की टीम ने बाघ T-86 की बॉडी को किया रिकवर
— First India News (@1stIndiaNews) November 4, 2024
रणथंभौर के कुंडेरा रेंज से एक खेत से किया बाघ की बॉडी को रिकवर, T-86 के हमले में ग्रामीण भरतलाल मीणा की हो गई...#RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @ntca_india @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/9nZoHmzs6H