नई दिल्लीः वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.0 का आज पहला बजट पेश कर रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है. भारत में महंगाई दर लगातार कम हो रही है. निर्मला सीतारमण ने कहा, ये बजट गरीब, महिला, युवा और अन्नदाताओं पर फोकस है.
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मिलीं. वित्तमंत्री ने टीम के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. वित्तमंत्री ने राष्ट्रपति को बजट की कॉपी सौंपी. केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद रहे. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी टीम के साथ नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्रालय के बाहर बजट टैबलेट के साथ दिखीं
बजट टीम के साथ वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का फोटो सेशन हुआ. आपको बता दें कि आज विकसित भारत के सपनों वाला बजट पेश हो रहा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. इस बार बजट में कई बड़े ऐलान हो सकते है.