विमानों को बम की धमकी मामले में FIR दर्ज, एविएशन सेक्टर को 600 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

विमानों को बम की धमकी मामले में FIR दर्ज, एविएशन सेक्टर को 600 करोड़ से ज्यादा का नुकसान

नई दिल्लीः विमानों को बम की धमकी मामले में FIR दर्ज की गई है. IGI पुलिस ने धमकी मामले में 9 FIR दर्ज की है. NCR में कुल 13 FIR दर्ज की गई है. अब तक मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. मुंबई में भी 4 से अधिक FIR दर्ज की गई है. 

आज फिर 85 विमानों में बम की धमकी मिली. एयर इंडिया-विस्तारा, इंडिगो की 20-20 विमानों को धमकी दी गई. अकासा एयर की 25 फ्लाइट को बम की धमकी मिली. पिछले 11 दिन में 255 से अधिक विमानों को धमकी मिली. 

ऐसे में एविएशन सेक्टर को 600 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. इंडिगो एयरलाइंस को 45 से अधिक धमकी मिली है. एयरलाइंस को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर धमकियां मिली.