बलिया: बलिया जिले में रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक सरकारी भूमि पर अवैध रूप से डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा रखने के मामले में पुलिस ने 10 नामजद और 35 अज्ञात व्यक्तियों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के लोहटा गांव में शुक्रवार रात में एक सरकारी भूमि पर अवैध रूप से डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्थापित प्रतिमा को हटाया.
रसड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) हिमेंद्र सिंह ने रविवार को बताया कि इस मामले में दस नामजद एवं 35 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की सुसंगत धारा में शनिवार को मुकदमा दर्ज किया गया है तथा पुलिस ने रविवार को तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सिंह के अनुसार गांव में शांति के लिए पुलिस तैनात किया गया है. सोर्स- भाषा