Uttarakhand: देहरादून जिले में एक मकान में लगी आग, 4 बालिकाओं की मौत की आशंका

Uttarakhand: देहरादून जिले में एक मकान में लगी आग, 4 बालिकाओं की मौत की आशंका

देहरादून: देहरादून जिले की चकराता तहसील के त्यूणी क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक मकान में भीषण आग लग जाने से उसमें फंसी चार बालिकाओं की झुलसने से मौत होने की आशंका है.

चकराता की उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने बताया कि करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा ली गयी, लेकिन भीषण आग में लकड़ी का बना मकान पूरी तरह से जल गया. उन्होंने माना कि बालिकाओं के जीवित होने की संभावना बहुत क्षीण है, लेकिन राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की मदद से ढाई से 12 वर्ष की उम्र की चारों बालिकाओं की तलाश की जा रही है. मिश्रा ने बताया कि त्यूणी पुल के पास स्थित इस मकान में दो परिवार रहते हैं और शाम को हुई घटना के समय बालिकाओं की मांए बाहर कपडे़ धोने गयी हुई थीं जबकि मकान में मौजूद एक पुरुष और एक लड़का आग लगने के बाद बाहर निकलने में सफल रहें.

उपजिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मकान में आग संभवत: गैस सिलेंडर के फटने से लगी, लेकिन घटना की सही वजह जांच के बाद ही सामने आ सकेगी. इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके कहा कि उन्हें त्यूणी में एक मकान में आग लगने का समाचार मिला है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और अधिकारियों को तत्परता से काम करने के निर्देश दिए गए हैं. सोर्स- भाषा