Union Budget 2024: मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट, निर्मला सीतारमण बोली- 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए योजना

Union Budget 2024: मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट, निर्मला सीतारमण बोली- 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए योजना

नई दिल्लीः वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 3.0 का आज पहला बजट पेश कर रही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है. आगे भी इसके जारी रहने की उम्मीद है. महंगाई लगातार कंट्रोल में है. खाने-पीने की चीजें भी पहुंच में हैं. जैसा कि अंतरिम बजट में कहा था कि गरीब, महिलाएं, युवा और अन्नदाता हम इन चारों पर फोकस करना चाहते है. 

एक महीने पहले हमने लगभग सभी मेजर फसलों पर बढ़ी हुई MSP की घोषणा की है. 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए योजना है. ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना है. मोदी सरकार लगातार तीसरी बार सत्ता में आई है. भारत में महंगाई दर लगातार कम हो रही है. 

इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मिलीं. वित्तमंत्री ने टीम के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. वित्तमंत्री ने राष्ट्रपति को बजट की कॉपी सौंपी. केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी भी मौजूद रहे. इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी टीम के साथ नॉर्थ ब्लॉक में वित्त मंत्रालय के बाहर बजट टैबलेट के साथ दिखीं.