फर्स्ट इंडिया का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह; CM भजनलाल शर्मा बोले- पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है

जयपुर: होटल मैरियट में फर्स्ट इंडिया का नववर्ष स्नेह मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि सबसे पहले में आप सभी को 2025 की शुभकामनाएं देता हूं. 2025 आपके जीवन में खुशहाली लाए आपके जीवन में प्रगति लाए. आप स्वस्थ्य रहें और मस्त रहें.

उन्होंने कहा कि आज देश स्वामी विवेकानंद जी की जयंती मना रहा है. स्वामी विवेकानंद जी एक ऐसे मनीषी हैं जिन्होंने देश में ही नहीं विदेश में भारत की संस्कृति को दुनिया में फैलाया. उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति से जिन परिस्थितियों में भारत की बात रखी उसका लोहा दुनिया भी मानती है.

स्वामी विवेकानंद जी के विचारों ने सभी को प्रेरित किया है. स्वामी विवेकानंद जी हमेशा युवाओं के मार्गदर्शक रहेंगे. पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. पत्रकारिता एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन बदलते दौर में हम कहीं ना कहीं दूर हो रहे हैं.

हर व्यक्ति के काम को कोई ना कोई देखता है और अनुसरण करता है. हमारी संवेदना उस व्यक्ति के साथ होनी चाहिए जिसको जरूरत है. जो भी व्यक्ति हमारे पास आता है वो दो भाव से आता है. एक तो वो अभाव में आता है या फिर भाव में आता है. अभाव में आया है तो हमें उसकी मदद करनी चाहिए. अगर भाव में आया है तो आप महा भाग्यशाली हैं.

सीएम ने आगे कहा कि निरंतर हमें प्रयास करते रहने पर सफलता कदम चूमती है. आप सभी अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन मन में विचार होना जरूरी है. इस दौरान भजनलाल शर्मा ने डॉ. जगदीश चंद्र की लगन, मेहनत की प्रशंसा की.