भारत-जिम्बाब्वे के बीच टी-20 मुकाबला आज, विश्व विजेता बनने के बाद पहली बार मैदान पर उतरेगी टीम, जानें हेड टू हेड का रिकॉर्ड

भारत-जिम्बाब्वे के बीच टी-20 मुकाबला आज, विश्व विजेता बनने के बाद पहली बार मैदान पर उतरेगी टीम, जानें हेड टू हेड का रिकॉर्ड

नई दिल्लीः टी-20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत के बाद आज टीम इंडिया अपना पहला मैच खेलेगी. जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया और 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत करेगी. मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला जएगा. इस दौरान टीम इंडिया की जर्सी में नई प्लेइंग इलेवन देखने को मिलने वाली है. ज्यादातर खिलाड़ी टीम में नए नजर आने वाले है. 

वहीं अगर दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड की बात की जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 बार आमने सामने हो चुकी है. जिसमें से भारत ने 6 मैच जीते हैं, वहीं जिम्बाब्वे के हिस्से में 2 जीत आई है. 

अगर पिच पर एक नजर डाली जाए तो यहां बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही मदद मिलती है. हरारे की पिच दोनों बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए फायदेमंद है. अब तक 23 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है.  

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः 
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, हर्षित राणा और मुकेश कुमार.

जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवनः 
सिकंदर रजा (कप्तान), कैया इनोसेंट, डायोन मायर्स, वेस्ली माधेवेर, ब्रायन बेनेट, कैंपबेल जॉनाथन, तेंडाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा , ब्रैंडनमावुता और मुजारबानी ब्लेसिंग.