जयपुर : सावन का आज पहला सोमवार है. मंदिरों में अल सुबह से भक्तों की कतार लगी हुई है. भक्त भोलेनाथ पर एक लोटा जल चढ़ाने पहुंच रहे हैं. जयपुर के सभी शिव मंदिरों में विशेष इंतजाम किए गए हैं. शाम 4 बजे तक सभी मंदिरों में आज जलाभिषेक किया जाएगा.
इसके बाद भोलेनाथ का अलौकिक शृंगार और महाआरती होगी. वहीं जयपुर के ताड़केश्वर महादेव मंदिर में अभिषेक किया गया. तड़के साढ़े 3 बजे डेढ़ सौ किलो घी से अभिषेक किया गया. शाम को 3100 किलो आम से बाबा के दरबार में झांकी सजेगी.
कब से कब तक रहेगा सावन:
बता दें कि इस बार सावन का महीना 11 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगा. इस दौरान कुल चार सोमवार आएंगे. सावन का समापन रक्षाबंधन पर्व के साथ होगा, जो भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक है, जो इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा.
सावन सोमवार की तिथियां
पहला सोमवार- 14 जुलाई 2025
दूसरा सोमवार- 21 जुलाई 2025
तीसरा सोमवार- 28 जुलाई 2025
चौथा सोमवार- 4 अगस्त 2025