भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच आज, जायसवाल और तिलक कर सकते हैं डेब्यू

नई दिल्लीः वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत 2-1 से वनडे सीरीज जीतने के बाद आज 5 टी20 मैच सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी. मुकाबला त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जायेगा. यह भारत का 200वां टी20 इंटरनेशनल मैच हैं. तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद इसमें भी भारत का पलड़ा भारी देखने को मिल सकता हैं. 

भारत की कमान संभाल रहे हार्दिक की कप्तानी में जायसवाल और तिलक वर्मा अपना टी20 डेब्यू कर सकते हैं. जायसवाल ने वनडे में भी डेब्यू करते हुए शानदार पारी खेलते हुए बल्ले से 171 रन स्कोर बोर्ड पर लगाये थे. वहीं तिलक वर्मा भी अपनी घातक गेंदबाजी में दिग्गज बल्लेबाज को शिकार बने चुके हैं. ऐसे में आज मौका मिलने पर दोनों ही खिलाड़ी इसका फायदा उठाना चाहेंगे. 

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत आज मैदान पर अपना 200वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरेगी. इससे पहले सिर्फ पाकिस्तान ही इसमें मामले में 200 का आंकड़ां पार कर पायी हैं. पाकिस्तान ने अभी तक कुल 223 इंटरनेशनल मैच खेल हैं. 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः
शुभमनन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवनः
काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान),जेसन होल्डर, रोस्टन चेज, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसफ