आसमान से बरसते शोलों ने राजस्थान को झुलसाया, फलौदी में दिन का तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज

आसमान से बरसते शोलों ने राजस्थान को झुलसाया, फलौदी में दिन का तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज

जयपुरः गर्मी के मौसम में आसमान से बरसते शोलों ने प्रदेश को झुलसा कर रख दिया. भीषण गर्मी के बीच लोग तपते नजर आ रहे है. सड़क से लेकर पर्यटन स्थलों तक धूप का प्रकोप इस कदर छाया हुआ है कि बाहर सन्नाटा नजर आने लगा है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा अपने हाई लेवल पर पहुंच गया है. 

जिसमें बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर, फलौदी, जोधपुर, श्रीगंगानगर, सीकर, चूरू में लू और गर्मी का दौर जारी है. इतना ही नहीं कल देश में राजस्थान का फलौदी सबसे गर्म रहा. फलौदी में दिन का तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं प्रदेश पांच शहरों में 45 डिग्री से अधिक तापमान रहा. 

हालांकि मौसम विभाग ने आज गर्मी से कुछ राहत के  संकेत दिए है. नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है. आज दोपहर बाद अधंड़ के साथ हल्की बारिश की  संभावना जताई जा रही है. आंधी-बारिश की गतिविधियां 11 और 13 मई तक जारी रह सकती है. 40 से 50 किमी प्रतिघंटे के हवा के साथ तापमान में गिरावट के आसार भी है.