जब अटक गई विमान में बैठे यात्रियों की सांसें, उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही हुई तकनीकी खराबी

जब अटक गई विमान में बैठे यात्रियों की सांसें, उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही हुई तकनीकी खराबी

जयपुरः जब विमान में बैठे यात्रियों की सांसें एकदम से अटक गई. और सबकी जान हलक में आ गई. ये मामला है. मामला इंडिगो की फ्लाइट 6E 815 का. जब हैदराबाद से जयपुर आ रहे यात्रियों की 44 मिनट तक सांसें अटकी रही. फ्लाइट ने हैदराबाद से जयपुर के लिए सुबह 6:32 बजे उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही विमान में तकनीकी खराबी हुई. 

ऐसे में 44 मिनट तक हैदराबाद के एयर स्पेस में विमान चक्कर काटता रहा. मशक्कत के बाद पायलट ने 7:12 बजे एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई. हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद विमान की समस्या दूर की गई. 

उसके बाद फ्लाइट 2 घंटे 20 मिनट बाद फिर से जयपुर के लिए करीब 9:31 बजे रवाना हुई. 11:08 बजे फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पहुंची. वहीं अभी तक विमान में आई तकनीकी खराबी को लेकर इंडिगो का कोई बयान नहीं आया है.